भारत भ्रमण पर निकली महंत ईश्वरीय पहुंची जींद
जींद (जुलाना), 3 अप्रैल (हप्र)
देश में सुख शान्ति व समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश लेकर भारत भ्रमण पर निकली महंत ईश्वरीय बुधवार को जींद पहुंची। यहां सेक्टर 6 में स्थित सुनार धर्मशाला व महाराज अजमीढ़ मंदिर में मैढ़ सुनार सभा व समाज के लोगों ने सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनका अभिनंदन किया। इसके उपरांत सभा की एक औपचारिक बैठक हुई जिसमें आगामी 7 अप्रैल को रोहतक में सुनार समाज के होने वाले राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, संरक्षक बनारसी दास वर्मा, वित सचिव गौरव सोनी, रमेश वर्मा व नरेश सोनी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में देश सेवा व कर्तव्यनिष्ठा के अलावा समाज मेंं फैली बुराईयों जैसे कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम व नशामुक्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाने की शपथ दिलाई जायेगी और राज्य के युवाओ को नशामुक्त रखने व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए संस्थान के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता पैदा करने के अभियान को अन्तिम रूप से दिया जायेगा।