महंत बंशीगिरि महाराज की 41 दिवसीय 31 धूणी तपस्या संपन्न
भिवानी, 19 जून (हप्र)
विश्व शांति एवं जनकल्याण के लिए स्थानीय हालु बाजार स्थित सिद्धपीठ श्रीश्री 1008 बाबा हरि गिरी मठ में बालयोगी महंत बंशी गिरि महाराज द्वारा की गई 41 दिवसीय 31 धूणी तपस्या बुधवार को संपन्न हो गई।
तपस्या के समापन पर श्रीश्री 1008 शमशेर गिरि महाराज की कृपा से बुधवार को प्रात: हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर तपस्या पूर्ण होने पर महंत बंशी गिरि महाराज ने महामंडलेश्वर महंत बाबा कपिल पुरी महाराज, गोकर्ण धाम रोहतक एवं महामंडलेश्वर महंत संगम गिरि महाराज, सिद्धपीठ बाबा जहरगिरि आश्रम से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हवन एवं भंडारे में श्रीमहंत बाबा अशोक गिरि महाराज, बाबा कैलाश गिरि महाराज, बाबा मुकेश गिरि महाराज झिलमिल गुफा, उत्तराखंड, बाबा कमल पुरी महाराज, रोहतक एवं सैकड़ों की संख्या में साधु-संत समाज, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालुगण भी पहुंचे।