मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नवमी को परंपरागत पोशाक में विराजमान हुए महंत बालकनाथ योगी, नागा साधुओं की धूम

09:04 AM Mar 19, 2024 IST

रोहतक, 18 मार्च (हप्र)
बाबा मस्तनाथ की स्मृति में अस्थल बोहर मठ परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन महंत बालकनाथ जी योगी नवमी को बाबा मस्तनाथ की परंपरागत पोशाक में विराजमान हुए। मेले के अंतिम दिन कुश्ती दंगल मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर बेडम ने शिरकत की। जवाहर बेडम ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत करवाई। आज 1,51,000 की कुश्ती भोला कासनी और गौरव मंचीवाल की हुई जो बराबरी पर छूटी। अन्य विजेताओं के लिए लाखों के इनाम वितरित किए। शाम को हुआ दंगल मेले के आकर्षण का केंद्र रहा। मेले के अंतिम दिन रोहतक के विभिन्न बैंड बाजों पर नागा साधुओं ने जमकर नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने मत्था टेकने के बाद खरीददारी की और झूलों का आनंद उठाया। बाबा मस्तनाथ मठ 8वीं शताब्दी से राष्ट्र प्रेम आराधना का संदेश देता आ रहा है। सोमवार को अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने समा​धि पर काला कंबल व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। महंत बालक नाथ जी योगी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक व शाम छह बजे गद्दी पर विराजमान हुए और रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन में आशीर्वाद ‌दिया। मठ में धूनी रमाए, जटाएं लटकाये व शरीर पर राख लगाये बैठे रहने वाले बाबा इस मेले का विशेष आकर्षण होते हैं। बाबाओं को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मेले में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक नागा साधुओं को देखने के लिए तांता लगा रहा। सभी ने नागा साधुओं से आशीर्वाद लिया।

Advertisement

यह रहे मौजूद

मेले के दौरान कपूरी पहाड़ी के महंत बाबा कृष्णनाथ जी, हरिद्वार से महा मंत्री बाबा चेताई नाथ जी, चंडीगढ़ से पहुंचे बाबा रामनाथ जी, जन सेवा संस्थान से महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद महाराज जी, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा, भाजपा नेता सतीश नांदल, मनोज यादव, इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी बबीता फौगाट, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव सहित सभी संकाय अधिष्ठाता एवं विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement