महंत बालकनाथ योगी बने राजस्थान भाजपा उपाध्यक्ष
08:13 AM Jul 03, 2023 IST
रोहतक, 2 जुलाई (हप्र)
अलवर के सांसद एवं बाबा मस्तनाथ मठ, अस्थल बोहर रोहतक के महंत बाबा बालकनाथ योगी को राजस्थान भाजपा प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान चुनाव से ठीक पहले महंत बालक नाथ योगी की नियुक्ति सियासी हलकों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इसका असर न केवल राजस्थान बल्कि साथ लगते दक्षिण हरियाणा की राजनीति पर भी पड़ेगा। बाबा बालक नाथ यादव समुदाय से हैं और दक्षिण हरियाणा में इस समुदाय का विशेष प्रभाव है। वहीं, रोहतक में भी भाजपा को इसका लाभ मिलने की संभावना है। गौरतलब है कि बाबा बालक नाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत हैं। मठ से रोहतक के साथ-साथ हरियाणा के कई अन्य जिलों के लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है। मठ में हर वर्ष तीन दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है।
Advertisement
Advertisement