मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महंत बालक नाथ ने बताया योग का महत्व

11:18 AM Jun 22, 2025 IST

रोहतक, 21 जून (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बालक नाथ योगी एवं कुलपति प्रो. डॉ. एचएल वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यार्थियों, फैकल्टी और क्षेत्रीय योग प्रेमियों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। योग प्रशिक्षक डॉ. गौरव दलाल के निर्देशन में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपालभाति, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, शशांकासन अभ्यास करवाया गया। महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि योग आत्मा और परमात्मा के मिलन की प्रक्रिया है। कुलपति प्रो. वर्मा ने कहा, योग केवल आसनों तक सीमित नहीं, यह जीवन जीने की कला है। नाथ योग परंपरा से जुड़ा यह विश्वविद्यालय सदियों पुरानी योग परंपरा का संवाहक है। नवयुवकों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार, सैनिक स्कूल निदेशक कृष्ण कुमार, विवेक सिंगला, कपिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Advertisement

Advertisement