मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महालक्ष्मी, श्रीराम अय्यर ने मोहा दर्शकों का मन

08:00 AM Nov 16, 2024 IST
अंतर्राष्टीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुतियां देते सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर व श्रीराम अय्यर।

रामपुर बुशहर, 15 नवंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की चौथी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर एवं सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्रीराम अय्यर के नाम रही। दोनों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से रामपुर बुशहर वासियों को झूमने पर विवश कर दिया। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर और श्रीराम अय्यर ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें पार्श्व गायिका ने बोल न हल्के-हल्के, मेरा देश रंगीला गीत गाया। पार्श्व गायक श्रीराम अय्यर ने बारी-बारी जाऊं, सरद के पार भूल्या में सहित अन्य गीत गाकर दर्शकों के दिलों को छूने का प्रयास किया। इसके अलावा इस संध्या में सर्वपल्ली बी.एड. व एम.एड. कॉलेज नोगली व कन्या वरिष्ठ - माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर के छात्र-छात्राओं व अन्य कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान किन्नौर, शिमला, सिरमौर इत्यादि विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने भी धमाल मचाया। हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस संध्या में शरीक होकर अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की और मेला कमेटी द्वारा मेले को लेकर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया।

Advertisement

Advertisement