For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh Traffic Jam : महाकुंभ में लगा महाजाम, श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने के लिए CM योगी ने दिए निर्देश

08:13 PM Feb 11, 2025 IST
mahakumbh traffic jam   महाकुंभ में लगा महाजाम  श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने के लिए cm योगी ने दिए निर्देश
प्रयागराज जाने के रास्ते में लगा जाम। पीटीआई फोटो
Advertisement

महाकुंभ नगर (उप्र), 11 फरवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के रूप में चौथे स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि मेला क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर में किसी भी स्नानार्थी, श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

ऐसे में, यातायात, वाहनों के सुगम आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, निगरानी समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के हवाले से जारी बयान में कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं पुलिस कृत संकल्पित है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यातायात के लिए महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थीं, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहे हैं।

Advertisement

सप्ताह के अंत में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के दृष्टिगत यहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसबल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आई उनका सफल निस्तारण किया गया है। मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसका परिणाम यह है कि शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है।

पुलिस तथा प्रशासन ने महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग (वाहन ठहराव स्थल) में ही अपना वाहन खड़ा करें। साथ ही, यह भी अपील की गई है कि सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें, क्योंकि विभिन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं हैं। गाबा ने कहा कि हम लोग दिन रात इसी व्यवस्था में लगे हुए हैं कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो और यातायात भी सुचारु रूप से चलता रहे, अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन खड़ा करें।

पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन और यातायात निगरानी के लिए ‘एएनपीआर एवं एआई इनेबल्ड कैमरों' का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही, टोल तथा नजदीकी जनपद के अधिकारियों से भी यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि किस मार्ग से कितने वाहन आ रहे हैं जिससे समुचित व्यवस्थाएं उस मार्ग पर की जा सके।

इसके साथ ही, माघ पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है। प्रयागराज शहर में भी मंगलवार शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस आयुक्त ने आमजन से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना अथवा अफवाह न फैलाएं। उन्होंने कहा कि यातायात संबंधी जो भी चुनौती आई है उसका हम लोगों ने अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर एवं अथक प्रयास करके सभी समस्याओं का निस्तारण किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement