मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

MahaKumbh Traffic: हे राम! इतना लंबा जाम, महाकुंभ के रास्ते पर 300 KM लंबा जाम, लाखों श्रद्धालु फंसे

11:17 AM Feb 10, 2025 IST
प्रयागराज जाने के रास्ते में लगा जाम। पीटीआई फोटो

प्रयागराज, 10 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

MahaKumbh Traffic:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर मुश्किलों भरा हो गया है। रविवार और सोमवार को प्रयागराज की ओर जाने वाले रास्तों पर लगभग 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लाखों श्रद्धालु घंटों तक फंसे रहे।

रविवार को भारी भीड़ के कारण पुलिस ने पहले ही मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों वाहनों को रोक दिया था, जिससे मेले में अधिक भीड़ न पहुंचे। लेकिन सोमवार तक स्थिति और बिगड़ गई, जब सड़कों पर गाड़ियों का रेला उमड़ पड़ा और पूरे रास्ते "दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम" बन गया।

Advertisement

श्रद्धालु भूखे-प्यासे घंटों फंसे

बढ़ते जाम के कारण हजारों श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर दूर ही अपने वाहनों में फंसे रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश के कटनी, जबलपुर, मैहर और रीवा जिलों में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

मध्य प्रदेश पुलिस को हालात को संभालने के लिए कई जिलों में यातायात पूरी तरह से रोकना पड़ा। कटनी में पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा की कि सोमवार तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं, मैहर में पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर वापस लौटने की सलाह दी।

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर इस अव्यवस्था को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को "मानवीय दृष्टिकोण से" देखना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि महाकुंभ के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल-फ्री कर दिया जाए, जिससे यात्रा में आसानी हो सके और जाम की समस्या कम हो। उन्होंने कहा, _"जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो धार्मिक आयोजन के लिए टोल माफ क्यों नहीं किया जा सकता?"

प्रयागराज जाने के रास्ते में लगा जाम। पीटीआई फोटो

प्रमुख यातायात बाधाएं

यादव ने कई प्रमुख स्थानों का जिक्र किया, जहां जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है:

ट्रेनें भी हुईं ओवरलोड

केवल सड़क मार्ग ही नहीं, बल्कि ट्रेनें भी श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर चुकी हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, लोग इंजन तक में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की अपील

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फंसे हुए श्रद्धालुओं को हरसंभव मदद दें। उन्होंने कहा, "भोजन और आश्रय की व्यवस्था करें, ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशानी में न रहे।"

श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा

महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक प्रबंधन की बदहाली पर नाराजगी जताई। फरीदाबाद से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि 24 घंटे का सफर तय करने में उन्हें दोगुना समय लग गया। जयपुर से आई एक परिवार ने कहा कि सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMahakumbh 2025Mahakumbh NewsMahakumbh Traffic JamPrayagraj Trafficप्रयागराज ट्रैफिकमहाकुंभ 2025महाकुंभ ट्रैफिक जाममहाकुंभ समाचारहिंदी समाचार