For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh Special Train : ऊना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से चलेगी विशेष ट्रेन

04:07 AM Jan 17, 2025 IST
mahakumbh special train   ऊना से प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज से चलेगी विशेष ट्रेन
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ऊना, 16 जनवरी (एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए एक विशेष ट्रेन चलेगी। रेल विभाग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार रात 10 बजकर पांच मिनट पर अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी और रात साढ़े 10 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह शनिवार शाम छह बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन शनिवार रात साढ़े 10 बजे फाफामऊ जंक्शन से रवाना होगी और रविवार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर ऊना के अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ जाने के लिए एकत्र हुए हैं और महज आठ दिनों में एसी थ्री टियर एवं शयनयान (स्लीपर) के पांच डिब्बे भर गए हैं और हजारों लोग कुंभ में जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन ऊना से 20 जनवरी को, तीसरी ट्रेन 5 फरवरी को, चौथी ट्रेन 9 फरवरी को, पांचवीं ट्रेन 15 फरवरी को तथा अंतिम एवं छठी ट्रेन ऊना से 23 फरवरी को तय कार्यक्रम के अनुसार रवाना होगी। ऊना में पांच मिनट का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन जिन अन्य स्टेशनों पर रुकेगी उनमें नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement