मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahakumbh Fire Break Out: महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर खाक

01:56 PM Feb 07, 2025 IST
टेंट में लगा आग का दृश्य। पीटीआई फोटो

महाकुंभ नगर, 7 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh Fire Break Out: महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘सेक्टर-18 स्थित इस्कॉन के शिविर में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कदम उठाते हुए दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां रवाना की गईं और करीब आधा घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।''

Advertisement

उन्होंने बताया कि 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि हवा तेज होने के कारण पास के अतुलेश्वर धाम और देवी संपत्ति के कुछ शिविर भी आग की चपेट में आ गए।

शर्मा ने बताया कि इस्कॉन के शिविर में हर टेंट में एसी, ब्लोअर और हीटर लगे थे, संभवतः शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। महाकुंभ में इस्कॉन का शिविर अदाणी समूह के सहयोग से वृहद स्तर पर भंडारा संचालित किए जाने के लिए सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र में 5 माह में 39 लाख मतदाता जुड़े, ये कहां से आए, ECI नहीं दे रहा डेटा

सेक्टर-19 स्थित इस्कॉन के शिविर में 21 जनवरी को अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी सपरिवार आए थे और भंडारा प्रसाद वितरण में हाथ बंटाया था। इसके अलावा, उन्होंने सपरिवार त्रिवेणी संगम में डुबकी भी लगाई थी। महाकुंभ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में लगी आग को दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कदम उठाते हुए नियंत्रित कर लिया। उपरोक्त घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है न ही कोई घायल हुआ है।''

यह भी पढ़ेंः UP School News : महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए स्कूल प्रशासन का नया ऐलान, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई

महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी जिसमें 12 से अधिक शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

इसके बाद, 25 जनवरी को महाकुंभ नगर के सेक्टर-दो में एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और इसकी चपेट में एक दूसरी कार भी आकर जल गई थी। राहत की बात रही कि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई। प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMahakumbh 2025Mahakumbh FairMahakumbh fireMahakumbh Fire Break OutMahakumbh Newsमहाकुंभ 2025महाकुंभ में आगमहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारहिंदी समाचार