मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahakumbh Cleanliness Campaign : महाकुंभ मेले के बाद शुरु 15 दिन का खास स्वच्छता अभियान कार्यक्रम, सीएम योगी ने दिए निर्देश

12:06 PM Mar 01, 2025 IST
प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब। पीटीआई फाइल फोटो

प्रयागराज (उप्र),1 मार्च (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh Cleanliness Campaign : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर पिछले 45 दिनों से सनातन आस्था और अध्यात्म का समागम महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद 15 दिन का विशेष स्वच्छता अभियान शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित करने के साथ इस अभियान के तहत अगले 15 दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर महाकुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ और निर्मल बनाने का निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार ने कहा कि मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राना के मार्गदर्शन में स्वच्छता मित्रों और गंगा सेवा दूतों ने शुक्रवार से ही मेला क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आने वाले 15 दिनों में प्रयागराज के संगम क्षेत्र, घाटों और मेले की स्थाई एवं अस्थाई सड़कों को साफ एवं स्वच्छ किया जाएगा। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 15,000 से अधिक स्वच्छता मित्रों और लगभग 2000 गंगा सेवा दूतों ने निरंतर गंगा नदी और मेला क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बयान के मुताबिक, मेले की विशेष कार्यधिकारी आकांक्षा राना ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप शुक्रवार से महाकुंभ मेला क्षेत्र की सफाई के विशेष अभियान की शुरुआत की जिसके तहत अगले 15 दिनों तक निरंतर संगम के घाटों, मेला क्षेत्र, मंदिरों और स्थाई एवं अस्थाई सड़कों को साफ और स्वच्छ करने का कार्य किया जाएगा।

इसके साथ ही मेला क्षेत्र में लगाये गए 1.5 लाख अस्थाई शौचालयों को भी हटाया जाएगा। मेला क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण नैनी स्थित बसवार प्लांट में किया जाएगा। इसके साथ ही जल निगम नगरीय और ग्रामीण की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन और विद्युत विभाग की ओर से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों को भी मेला क्षेत्र से हटाने का कार्य शुरू हो गया है।

मेला क्षेत्र में लगाए गए साधु-संन्यासियों और कल्पवासियों के टेंट और पंडाल हटाए जा रहे हैं। साथ ही नगर निगम प्रयागराज शहर को हरित, साफ और स्वच्छ बनाने का कार्य सुचारू रूप से कर रहा है।

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh Cleanliness campaign programMahakumbh MelaPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज