For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों को मिली पीपीई किट, श्रमिकों को मिलेगा खास लाभ

12:32 PM Feb 18, 2025 IST
mahakumbh 2025   महाकुंभ में नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों को मिली पीपीई किट  श्रमिकों को मिलेगा खास लाभ
Advertisement

महाकुंभ नगर (उप्र), 18 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-सात में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मंडप में सोमवार को सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना के तहत पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने कार्यक्रम में कहा, ''नमस्ते योजना के तहत अभी तक सीवर सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले 65,060 कर्मचारियों का प्रोफाइल तैयार किया जा चुका है और 32,734 कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की गई है और 15,153 कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा चुका है।''

Advertisement

इस कार्यक्रम में नमामि गंगे के तहत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नमस्ते योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सीवर सेप्टिक टैंक के 11,420 सफाई कर्मियों की प्रोफाइल तैयार की गई है जिसमें से 3,339 कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सीवर सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करना है और मंत्रालय द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे जान को जोखिम में डाले बगैर सीवर की सफाई कर सकें।

Advertisement
Tags :
Advertisement