For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आश्रय स्थल को लेकर समीक्षा बैठक, CM योगी ने कही ये बात

08:51 PM Jan 04, 2025 IST
mahakumbh 2025   श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आश्रय स्थल को लेकर समीक्षा बैठक  cm योगी ने कही ये बात
Advertisement

अयोध्या, 4 जनवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के सभागार में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने महाकुंभ-2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आश्रय स्थल आदि को लेकर एक समीक्षा बैठक की।

ठंड में किसी भी श्रद्धालु को यहां परेशानी नहीं होनी चाहिए
सीएम ने कहा कि महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसमें अधिकांश श्रद्धालु अयोध्या भी आएंगे। यहां श्रद्धालु रामलला, हनुमानगढ़ी, सूर्यकुंड समेत अनेक मंदिरों व स्थलों पर दर्शन करेंगे।

Advertisement

स्थानीय प्रशासन दर्शनार्थियों की सुरक्षा, दर्शन-पूजन, आश्रय स्थल को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ले। ठंड में किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने स्वच्छता पर जोर दिया और साथ ही कहा कि यहां अलाव की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने महाकुंभ के संबंध में अयोध्या में होने वाली तैयारियों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। योगी ने समीक्षा बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस व जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement