For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के प्रचार में जुटी ऑनलाइन भुगतान कंपनियां, Paytm ने वितरित किए स्कैनर

03:17 PM Jan 01, 2025 IST
mahakumbh 2025   महाकुंभ के प्रचार में जुटी ऑनलाइन भुगतान कंपनियां  paytm ने वितरित किए स्कैनर
Advertisement

महाकुंभ नगर, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : ऑनलाइन भुगतान कंपनियां भी भव्य महाकुंभ के प्रचार में जुट गई हैं। इसकी झलक उनके बारकोड स्कैनर में दिखाई दे रही है। पेटीएम समेत कई कंपनियों ने दुकानदारों को नए बारकोड स्कैनर वितरित किए हैं, जिसमें भव्य महाकुंभ की ब्रांडिंग की गई है।

मेला क्षेत्र में चाय-नाश्ते की दुकान चला रहे शिवपूजन पटेल ने बताया कि उनके स्कैनर में बारकोड के ऊपर बड़े अक्षरों में भव्य महाकुंभ लिखा हुआ है। स्कैनर में शंख बजाते साधु, मंदिर, स्नान करती महिला, टेंट, संगम, गंगा में तैरते दीप, पांटून ब्रिज, बोट, और सेल्फी लेते श्रद्धालुओं को दखाया गया है। इससे ग्राहकों को महाकुंभ में आने का एहसास होता है।

Advertisement

इसके साथ ही मेला क्षेत्र में नए वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है और लोग अलग अलग स्थानों पर सेल्फी लेकर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। दारागंज घाट पर मौजूद विवेक दूबे का कहना है कि महाकुंभ लोगों का स्टेटस सिंबल बन गया है और बच्चे हों, पुरुष हों या फिर महिलाएं, सभी महाकुंभ से जुड़ी रील और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया ऐप पर साझा कर रहे हैं। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की दिशा में दारागंज पर बने पक्के घाट, पांटून पुल, मेला क्षेत्र में रोशनी की चकाचौंध आदि ने लोगों को फोटो और वीडियो बनाने का शानदार शूटिंग स्थल प्रदान किया है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय सामान्य लोग हों या फिर प्रभाव रखने वाले लोग, सभी मेला क्षेत्र के इस सौंदर्य को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। वॉट्सएप स्टेटस से लेकर एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स पर महाकुंभ सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। महाकुंभ मेले में स्नान का पर्व करीब आते देख लोग तरह तरह के ऑडियो और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के अनुसार इस समय लोग महाकुंभ की इमेज, ऑडियो और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। उनके मुताबिक, यहां जो तैयारियां चल रही हैं वह वाकई बहुत अद्भुत हैं तथा इसकी वजह से हर कोई महाकुंभ के विषय में अधिक से अधिक जानना और सुनना चाहता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement