मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahakumbh 2025 : फूट-फूटकर रोती नजर आईं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ छोड़ने का किया फैसला, बोलीं- 'बदनाम करने वालों को पाप लगेगा'

03:57 PM Jan 17, 2025 IST

चंडीगढ़ , 17 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। देशभर से साधु-संत भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत अपने शिष्यों के साथ महाकुंभ में डेरा डाले हुए हैं। महाकुंभ 2025 में दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रयागराज में साधु-संत और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

इस महाकुंभ में आए कई साधु-संत तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बने हुए हैं। उन्हीं में से एक है सबसे खूबसूरत साध्वी के तौर पर मशहूर हर्षा रिछारिया , जोकि इंटरनेट पर छाई हुई हैं। मगर, हाल ही में हर्षा रिछारिया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती नजर आ रही हैं।

Advertisement

दरअसल, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या होने का दावा करने वाली हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हर्षा एक संत पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाकुंभ छोड़ने की बात कह रही हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षा रिछारिया फूट-फूटकर रोती हुई कह रही हैं, ''आपको शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने की कोशिश कर रही है उसे सनातन संस्कृति समझ में आ गई। आपने उसे पूरे कुम्भ में रुकने लायक भी नहीं छोड़ा। वह कुम्भ हमारे जीवनकाल में एक बार आएगा। आपने एक व्यक्ति से वह कुम्भ छीन लिया।''

वह आगे कहती हैं, ''इसके पुण्य का तो पता नहीं लेकिन ये आनंद स्वरूप जी इस पाप के दोषी होंगे।'' हर्षा रिछारिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यह सत्य है। जब भी कोई महिला कुछ अलग करती है तो कुछ लोग उसे आगे बढ़ने नहीं देते। बाकी भगवान की मर्जी... हर हर महादेव।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGlamorous SadhviHarsha Richhariya Emotional VideoHarsha Richhariya secretHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh Melamodel Harsha RichhariyaPrayagraj MahakumbhSadhvi Harsha RichhariyaSwami Swarooputtar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज