For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : ठंड पर भारी आस्था....पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, जानें कितने कल्पवासी करेंगे जप-तप

09:48 PM Dec 17, 2024 IST
mahakumbh 2025   ठंड पर भारी आस्था    पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत  जानें कितने कल्पवासी करेंगे जप तप
Advertisement

महाकुंभ नगर (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

प्रयागराज के संगम तट में लगने जा रहे आस्था के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम में कल्पवास की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ होगी। मेले में सात लाख से अधिक कल्पवासियों के एक महीने तक जप-तप के लिए आने का अनुमान है।

अपर जिलाधिकारी (कुंभ) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ में अखाड़ों के वैभव के अलावा यहां कल्पवासियों की जप, तप और संयम की त्रिवेणी भी प्रवाहित होती है। पौष पूर्णिमा से पूरे एक महीने तक गंगा और यमुना की रेत पर तंबुओं के शिविर बनाकर ठिठुरती ठंड में साधना करने वाले कल्पवासियों की संख्या बढ़ी है। इस बार लगभग सात लाख से अधिक कल्पवासियों के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है।

Advertisement

मेला के विभिन्न सेक्टर में लगभग 900 बीघे जमीन में इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र में मूल रूप से कल्पवास करने वाले इन श्रद्धालुओं के लिए गंगा के तटों के पास ही तंबुओं की व्यवस्था की गई है ताकि सुबह प्रतिदिन इन्हें गंगा स्नान के लिए दूर तक ना चलना पड़े। उप जिलाधिकारी (कुंभ) अभिनव पाठक के मुताबिक, विभिन्न सेक्टर में बस रहे कल्पवासियों के शिविर में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है।

कल्पवासियों के शिविर में अलग अलग रंग की कचरा पेटी रखी जाएंगी। सूखे कूड़े के लिए अलग और गीले कूड़े के लिए अलग कचरा पेटी होगी। माघ के जिस महीने में ये कल्पवासी गंगा के तट पर कल्पवास करते हैं, वह समय कड़ाके की ठंड का होता है। बुजुर्ग कल्पवासियों की शीतलहर से रक्षा के लिए शिविर के बाहर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement