For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं को रात बिताने में नहीं होगी परेशानी, UP सरकार ने की खास व्यवस्था

05:11 PM Jan 03, 2025 IST
mahakumbh 2025   श्रद्धालुओं को रात बिताने में नहीं होगी परेशानी  up सरकार ने की खास व्यवस्था
Advertisement

चंडीगढ़, 3 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है, जिसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिलने रहा है। लोगों ने अभी से टिकट बुक करवानी शुरू कर दी हैं। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो वहां होटल भी खचाखच भर गए हैं।

वहीं जाहिर है कि अगर आप इतनी दूर जा रहे हैं तो उसी दिन वापस आना मुमकिन नहीं। ऐसे में आपको इस बात की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है कि वहां कहां रूका जाए। माना जा रहा है कि मेला देखने लाखों श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। ऐसे में हर किसी के लिए प्रयागराज में होटल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती। इसलिए यूपी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं।

Advertisement

श्रद्धालुओं को रात बिताने में नहीं होगी परेशानी
दरअसल, यहां रहने के लिए अलग-अलग सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इससे दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात बिताने में परेशानी नहीं होगी। आप जिस हिसाब से टेंट बुक करते हैं, उसी हिसाब से नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाने की सुविधा मिलेगी। जैसे डीलक्स कॉटेज, लक्जरी सुइट और प्रीमियम सुइट टेंट का रेंट और सुविधा अलग-अलग है।

बता दें कि, महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगी। मान्यता है कि महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।वहीं महाकुंभ मेले का समापन 26 फरवरी 2026 को होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement