मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

MahaKumbh 2025: अखिलेश यादव ने दिए महाकुंभ के लिए सुझाव, फंसे लोगों को भोजन, वस्त्र और दवा उपलब्ध कराए सरकार

09:40 AM Jan 31, 2025 IST

लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

MahaKumbh 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए भोजन, वस्त्र, चिकित्सा तथा वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने की मांग की है।

उप्र सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए सपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स' खाते पर एक पोस्ट में कहा, “भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।”

Advertisement

इसी पोस्ट में यादव ने कहा, “प्रदेश भर से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो।”

उन्होंने कहा, “महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए।”

यह भी पढ़ेंः Stampede in Maha Kumbh : भगदड़ में घायल लोगों ने सुनाई आप बीती, कहा- ब्रह्ममूर्त स्नान के इंतजार में था, और फिर… 

सपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा, “लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए। जहां हजारों करोड़ रूपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ ख़र्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?”

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ी भीड़ में मची भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 अन्य जख्मी हो गए।

मौनी अमावस्या के ‘अमृत स्नान' के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ संगम क्षेत्र में जमा होने लगी थी। बुधवार को प्रयागराज में आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavHindi NewsMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh stampedeअखिलेश यादवमहाकुंभ 2025महाकुंभ भगदड़महाकुंभ समाचारहिंदी समाचार