For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : ‘नेत्र कुंभ' में 3 लाख चश्मों के वितरण का बनेगा रिकॉर्ड

06:32 PM Dec 08, 2024 IST
mahakumbh 2025   ‘नेत्र कुंभ  में 3 लाख चश्मों के वितरण का बनेगा रिकॉर्ड
Advertisement

प्रयागराज, 8 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : तीर्थराज प्रयागराज में संगम के पावन तट पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों के स्वास्थ्य को लेकर ‘नेत्र कुंभ' का आयोजन किया जाएगा।

‘नेत्र कुंभ' आयोजन समिति के अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नौ एकड़ में लगने जा रहे इस ‘नेत्र कुम्भ' में पहली बार 5 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच करने और तीन लाख चश्मों का वितरण करने का लक्ष्य है। नेत्र रोगियों को उनके घर के पास स्थित नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए ‘नेत्र कुंभ' की ओर से देशभर के 150 से ज्यादा अस्पतालों के साथ करार किया गया है।

Advertisement

सिंह ने बताया कि ऐसे मरीजों को डॉक्टर निरीक्षण के बाद एक रेफरल कार्ड देंगे जिसकी एक प्रति संबंधित अस्पताल को भेजी जाएगी। दूसरी प्रति ‘नेत्र कुंभ' की आयोजक संस्था 'सक्षम' के कार्यकर्ताओं के पास रहेगी। ये कार्यकर्ता मरीज और अस्पताल के बीच समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन की प्रक्रिया सुगम बनाएंगे। इस नेत्र कुंभ से 50,000 लोगों को ऑपरेशन कार्ड प्रदान किए जाने की संभावना है।

प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले के दौरान 1.5 लाख लोगों को चश्मे का वितरण किया गया था और 3 लाख लोगों के आंखों की जांच के साथ हमने ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में स्थान बनाया था।”महाकुंभ मेले में भारतीय सेना के डॉक्टर भी अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे तथा यहां आने वाले मरीजों को निशुल्क परीक्षण के साथ ही निशुल्क दवाएं और निशुल्क जलपान की भी व्यवस्था रहेगी।

‘नेत्र कुंभ' की मीडिया संयोजक डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि इस ‘नेत्र कुकुंभ' का आयोजन सेक्टर 6 में स्थित नागवासुकि मंदिर के सामने मेला क्षेत्र में होने जा रहा है। ‘नेत्र कुंभ' 12 जनवरी से मेला क्षेत्र में शुरू होगा जो 26 फरवरी तक प्रतिदिन (प्रमुख स्नान पर्व को छोड़कर) चलता रहेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement