For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh 2025 : 2500 ड्रोन ने छलकाईं अमृत बूंदें, भगवान शिव ने पीया विष का प्यारा, रंग-बिरंगी रोशनी से चमका आकाश

04:49 PM Jan 25, 2025 IST
mahakumbh 2025   2500 ड्रोन ने छलकाईं अमृत बूंदें  भगवान शिव ने पीया विष का प्यारा  रंग बिरंगी रोशनी से चमका आकाश
Advertisement

चंडीगढ़ , 25 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Mahakumbh 2025 : 24 से 26 जनवरी तक चलने वाले एक शानदार ड्रोन शो ने शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेला क्षेत्र को जगमगा दिया। शो के दौरान आधुनिक तकनीक के माध्यम से सनातन परंपरा की विरासत को प्रदर्शित किया गया।

Advertisement

महाकुंभ में ड्रोन शो की मंत्रमुग्ध करने वाली रोशनी और संगीत का शानदार समन्वय ने समा बांध दिया। शो के दौरान 'समुद्र मंथन' से लेकर भगवान शिव द्वारा 'विष पान' करने के क्षण तक की विभिन्न घटनाओं को दिखाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह शो महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 में उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया है।

शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ किया गया था और फिर महाकुंभ की पौराणिक गाथा को अनोखे रूप से भक्तों के सामने पेश किया गया। शो के दौरान महाकुंभ की शुरुआत करने वाले कुंभ कलश का भी चित्रण किया गया। इसके अलावा गंगा स्नान से दिव्य शक्ति का संचार से लेकर कुंभ की महत्ता, संगम स्नान का महत्व देखने को मिला। रंग बिरंगे धार्मिक प्रतीकों की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए।

बता दें कि शो के लिए 2500 ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था, जिससे आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। मेला क्षेत्र में महाकुंभ की गाथा देख मौके पर मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस शो के लिए अलग-अलग थीम चुनी गई थी। श्रद्धालु इस शो का आनंद 26 जनवरी तक उठा सकेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement