मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahabharat Film : आमिर खान ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का खुलासा, कहा- हम महाभारत के लिए एक टीम बना रहे हैं...

12:18 PM Mar 14, 2025 IST

मुंबई, 14 मार्च (भाषा)

Advertisement

Mahabharat Film : अभिनेता आमिर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हिंदू महाकाव्य महाभारत के बड़े पर्दे पर रूपांतरण के लिए एक टीम बना रहे हैं। आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले यहां आयोजित एक समारोह के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में जानकारी साझा की।

अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, “हमने अभी लेखन प्रक्रिया शुरू की है। हम एक टीम बना रहे हैं। हम अब भी चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं, तो देखते हैं कि यह कैसे होता है।” महाभारत का बड़े पर्दे पर रूपांतरण आमिर का लंबे समय से सपना रहा है, जिन्होंने कई अवसरों पर इस परियोजना को बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बात की है।

Advertisement

एक समय पर, यह अफवाह उड़ी थी कि इस प्रोजेक्ट को एक धारावाहिक के रूप में और बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। आमिर ने इस कार्यक्रम में अपने गायन के जुनून के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, “वास्तव में मुझे गायन बहुत पसंद है और गायन के प्रति मेरा जुनून बहुत अधिक है... पिछले दो वर्षों से मैं अपनी गुरुजी सुचेता भट्टाचार्य से संगीत सीख रहा हूं। वह एक शानदार शिक्षिका हैं।”

आमिर इससे पहले 2022 में आई फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” है, जो उनकी 2007 की फिल्म “तारे जमीन पर” का सीक्वल है।

Advertisement
Tags :
Aamir KhanBollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsHindu epicLal Singh Chaddhalatest newsMahabharat FilmMahabharat movieSitare Zameen Parदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार