मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांसे का महाबली

07:59 AM Aug 10, 2024 IST
फोटो साभार : सोशल मीडिया

पेरिस, 9 अगस्त (एजेंसी)
ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को हराकर कांस्य पदक जीता। ओलंपिक में यह भारत का छठा मेडल है। सेहरावत ने कांस्य मुकाबले में शुरू से ही टोई क्रूज पर बढ़त बनाए रखी। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। वे एक के बाद एक अंक बटोरते गए और 13-5 से जीत दर्ज की। इससे पहले, अमन सहरावत शुरुआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीतने के बाद बृहस्पतिवार को यहां जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा सेमीफाइनल में हार गए थे। हरियाणा के प्रतिभाशाली पहलवान अमन ने प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। अमन ने क्वार्टरफाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगायी थी। एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की थी।
फोटो साभार : सोशल मीडिया

Advertisement

Advertisement