महाकुंभ- ‘हाथ की छाप’ छोड़ने का विश्व रिकार्ड
प्रयागराज : महाकुंभ में मंगलवार को ‘हाथ की छाप’ छोड़ने का विश्व रिकार्ड बनाया गया। महाकुंभ स्थित गंगा पंडाल में आज 10 हजार से अधिक लोगों ने कैनवस पर हाथ की छाप लगाकर एक नया कीर्तिमान बनाते हुये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान बनाया। महाकुंभ में हैंड प्रिंटिंग पेंटिंग का विश्व रिकार्ड को बनाने के लिये सेक्टर 1 के गंगा पंडाल में कैनवस लगाया गया था और सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था।
इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि मात्र तीन घंटे में ही पांच हजार से अधिक लोगों ने अपने पंजे का छापा लगा दिया। आठ घंटे के निर्धारित समय में 10109 प्रतिभागियों द्वारा अपने पंजे का निशान पर्दे पर अंकित किया गया। वास्तविक संख्या गणना के बाद सामने आयेगी। मेला क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के सदस्यों की उपस्थिति में यह अभियान संचालित हुआ। इससे पहले प्रयागराज कुंभ 2019 में 7200 प्रतिभागियों ने हैंड प्रिंटिंग पेंटिंग का विश्व कीर्तिमान बनाया था जो अब टूट गया।