महाकुंभ नगर, 7 फरवरी (एजेंसी)महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में इस्कॉन के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गयी, जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल केंद्र से 12 गाड़ियां रवाना की गयीं और करीब आधा घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि हवा तेज होने के कारण पास के अतुलेश्वर धाम और देवी संपत्ति के कुछ शिविर भी आग की चपेट में आ गये। अधिकारी के अनुसार, इस्कॉन के शिविर में हर टेंट में एसी, ब्लोअर और हीटर लगे थे, संभवतः शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी जिसमें 12 से अधिक शिविर जलकर खाक हो गये थे। इसके बाद, 25 जनवरी को एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी और एक अन्य कार भी इसकी चपेट में आ गयी थी।