मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाकुम्भ : रेलवे स्टेशनों पर पंजाबी सहित 10 भाषाओं में होगी उद्घोषणा

07:44 AM Nov 08, 2024 IST

प्रयागराज, 7 नवंबर (एजेंसी)
संगम की रेती पर होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन आदि के बारे में पंजाबी सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उद्घोषणा की जाएगी। उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि प्रयागराज रेल मंडल, महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में पहली बार बहुभाषी उद्घोषणा की व्यवस्था की जा रही है। इससे अलग-अलग भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को आसानी होगी। उसने कहा कि भाषाओं की विविधता को देखते हुए हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाओं में घोषणा होगी।

Advertisement

Advertisement