मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाकुंभ : 54 हजार बिछुड़ों को अपनों से मिलाया

06:35 AM Mar 03, 2025 IST

महाकुंभनगर, 2 मार्च (एजेंसी)
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान 45 दिनों तक उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब के बीच अपनों से बिछड़े करीब 54 हजार लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘महाकुंभ मेले के दौरान देश-विदेश से आए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान, अपने परिवार से बिछुड़े 54,375 लोगों का पुनर्मिलन कराया गया। बिछुड़ने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी।’
बयान के अनुसार, प्रदेश सरकार ने डिजिटल खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की थी। इनके माध्यम से परिजनों से मिलवाए गये भूले-भटके लोगों की संख्या 35,083 रही। इसके अलावा गैर-सरकारी सामाजिक संस्थाओं भारत सेवा दल और हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति की भी अहम भूमिका रही। भारत सेवा दल के शिविर संचालक उमेश चंद्र तिवारी के अनुसार, महाकुंभ के समापन तक शिविर ने 19,274 बिछुड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलाया। शिविर के माध्यम से न सिर्फ खोए हुए लोगों को खोजा गया, बल्कि उनके घरों तक पहुंचाने में भी मदद की गयी।
सरकारी बयान के मुताबिक, पूरे महाकुंभनगर में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गये थे, जिनमें अत्याधुनिक एआई आधारित चेहरा पहचान प्रणाली, मशीन लर्निंग और बहुभाषीय समर्थन जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी थी।

Advertisement

Advertisement