For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में योगी ने की धर्म ध्वजा की पूजा, संतों को ग्रहण कराया प्रसाद

08:00 PM Jan 25, 2025 IST
maha kumbh 2025   गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में योगी ने की धर्म ध्वजा की पूजा  संतों को ग्रहण कराया प्रसाद
Advertisement

महाकुंभनगर, 25 जनवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा पहुंचकर धर्म ध्वजा की पूजा की। सभी संतों को प्रसाद ग्रहण कराया व स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने देश भर से आए सिद्ध योगेश्वरों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। योगी महासभा के विशिष्ट उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि यह अखाड़ा स्वयं मुख्यमंत्री जी का है, यह अखाड़ा नाथ सम्प्रदाय का है, गुरु गोरक्षनाथ जी की परंपरा का है। महंत बालकनाथ ने कहा, ''जब से यहां धर्म ध्वजा की स्थापना हुई तब से भारत के विभिन्न स्थानों से सिद्ध योगेश्वर यहां पहुंच रहे हैं। इनके रहने, सोने और प्रसाद की व्यवस्था यहां पर होती है।''

Advertisement

उन्‍होंने कहा, ''आज का प्रसाद हमारे अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ जी की ओर से था, क्योंकि यह उनका ही अखाड़ा है। सभी साधुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री जी ने धर्म ध्वजा की पूजा भी की और सभी संतों के आशीर्वचन सुनने का मौका प्राप्त किया। उनके द्वारा संतों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया, जबकि उन्होंने स्वयं भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement