For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : राजकुमार राव समेत इन बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई डुबकी, शेयर किए अनुभव

08:07 PM Feb 07, 2025 IST
maha kumbh 2025   राजकुमार राव समेत इन बॉलीवुड कलाकारों ने संगम में लगाई डुबकी  शेयर किए अनुभव
Advertisement

महाकुंभ नगर, सात फरवरी (भाषा)

Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में शुक्रवार को अभिनेता राजकुमार राव, संजय मिश्रा, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर व अभिनेत्री नीना गुप्ता समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने संगम में डुबकी लगाई। राजकुमार राव ने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह और उनकी पत्नी पत्रलेखा मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं।

राव ने कहा, “मैं संगम में डुबकी लगाकर दिव्य अनुभूति कर रहा हूं। हम पिछले कुंभ में भी आए थे। पत्रलेखा और मैं मां गंगा के प्रति समर्पित हैं।” फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता ने कहा, “मैं वर्षों से कुंभ में आना चाहती थी। यह एक अनोखा अनुभव है। आज मैंने डुबकी लगा ली। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा।”

Advertisement

मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ के माहौल को अद्भुत बताते हुए कहा, “यहां भारी भीड़ है, लेकिन फिर भी सारी व्यवस्थाएं सुचारू हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं।”प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा, “महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का उद्देश्य सिर्फ स्नान करना नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए।”

मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। माहौल में एक अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा है। पूरी दुनिया इस आयोजन को देख रही है। मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा।”

Advertisement
Tags :
Advertisement