मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ की सुरक्षा होगी सुनिश्चित, ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मियों की ली जा रही लिखित परीक्षा

09:51 PM Dec 18, 2024 IST

महाकुंभ नगर, 18 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व सफलता सुनिश्चित करने के लिए कुंभ मेला पुलिस मेले में ड्यूटी करने आए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों की तैयारियों को परखने और उन्हें हर चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण सत्र व परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों में आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं से व्यवहार और कुंभ के धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा में पुलिस कर्मियों की तत्परता का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और सेवा का सर्वोत्तम मानक सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

द्विवेदी के अनुसार, लिखित परीक्षा में प्रशिक्षण के दौरान बताए गए विभिन्न आयामों से संबंधित प्रश्न पूछे जा रहे हैं। कुंभ मेला ड्यूटी में आने वाले सभी पुलिस कर्मियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद कक्षा में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी परीक्षा कराई जा रही है, जिसमे कुंभ मेला में आपदा को पहचानना, आपदा की स्थिति में त्वरित समाधान, रास्तों की जानकारी, कुंभ की आध्यात्मिक एवं धार्मिक जानकारी और भौगोलिक स्थितियों से संबंधित सवाल पूछे जा रहे हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षण) संदीप वर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय है और 100 नंबर के प्रश्न पत्र में 20 सवाल पूछे जा रहे है। परीक्षा का समय एक घंटा निर्धारित है और इसमें असफल होने वाले पुलिस कर्मियों को दोबारा तीन दिनों का प्रशिक्षण देकर उनकी फिर से परीक्षा ली जाएगी। कुशीनगर से आए निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा, ''प्रशिक्षण के बाद परीक्षा देने से हम लोगों को महाकुंभ की भली-भांति जानकारी हो गई है।

अब पुलिस मेले की ड्यूटी के लिए पूरी तरह से तैयार है। उप निरीक्षक (यातायात) संजय कुमार चौबे ने बताया कि यहां आने पर महाकुंभ के बारे में नई जानकारियां मिली हैं, जो ड्यूटी में सहायक होंगी। महिला कांस्टेबल स्वेतलाना मौर्य ने कहा कि पूरे पुलिस बल को इस तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है कि महाकुंभ के शुरू होने पर वे अच्छे से ड्यूटी कर सकें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha Kumbh 2025Maha Kumbh MelaMaha Kumbh NewsPrayagrajPrayagraj Newsuttar Pradeshमहाकुंभ 2025