मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : नए साल से पहले मंदिरों व प्रमुख स्थानों पर बढ़ी सुरक्षा, इस जांच के बाद ही मिलेगा मेले में प्रवेश

09:08 PM Dec 25, 2024 IST

महाकुंभ नगर, 25 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Maha Kumbh 2025 : नए साल को लेकर यहां के मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश ना कर सके, इसके लिए जनपद प्रवेश के दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच की व्यवस्था की गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। द्विवेदी ने बताया है कि मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि महाकुंभ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में तीन स्तरीय सुरक्षा तंत्र लागू किया गया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कई जांच केंद्र बनाए हैं। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एआई कैमरों का इस्तेमाल शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ड्रोन, एंटी ड्रोन और ‘टीथर्ड' ड्रोन अपने स्तर पर अलग अलग मोर्चे पर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है।

Advertisement