For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी, अनुष्ठान करते हुए जोड़े हाथ

08:26 PM Feb 25, 2025 IST
maha kumbh 2025   रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी  अनुष्ठान करते हुए जोड़े हाथ
Advertisement

नई दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं। राशा ने हाल में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘आजाद' से बॉलीवुड में पदार्पण किया है।

Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ प्रार्थना और गंगा आरती करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वेबसीरीज ‘पाताल लोक' से लोकप्रिय हुए अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं। थडानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की।

इसमें 19 वर्षीय अभिनेत्री पवित्र अनुष्ठान करते हुए हाथ जोड़े पानी में खड़ी दिखाई दे रही हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ इसका समापन होगा। इसमें अब तक विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार, जूही चावला और गुरु रंधावा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।

Advertisement
Tags :
Advertisement