Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ संभालेंगे राका, शाहीन व जैकी...घुड़सवार पुलिस का होगा अहम रोल
महाकुंभ नगर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा)
Advertisement
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में घुड़सवार पुलिस की अहम भूमिका रहेगी। इसके लिए मेले में 130 घोड़े और 166 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि घुड़सवार पुलिस के बेड़े में भारतीय नस्ल के घोड़ों के साथ ही विदेशी नस्ल के घोड़े भी भीड़ नियंत्रण का काम करेंगे। मेले की ड्यूटी में तैनात घोड़ों की खुराक और उनकी चिकित्सकीय सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के मुताबिक, इन घोड़ों को मुरादाबाद और सीतापुर प्रशिक्षण केंद्र में विशेष ढंग से प्रशिक्षित किया गया है।
महाकुंभ को देखते हुए घुड़सवार पुलिस को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। घुड़सवार पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक प्रेम बाबू ने बताया, “मेले के लिए सेना से ‘अमेरिकन बाम ब्लड', इंग्लैंड के ‘थ्रो' नस्ल के घोड़े खरीदे गए हैं। साथ ही भारतीय नस्ल के घोड़े भी हैं। इनमें से कुछ घोड़े सेना से भी खरीदे गए हैं।”
प्रतिसार निरीक्षक ने बताया कि रोजाना घोड़ों को महाकुंभ मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से परिचय कराने के लिए घुड़सवार पुलिस सुबह और शाम मेला क्षेत्र में गश्त पर निकलती है तथा घोड़ों के लिए तीन पशु चिकित्सक भी नियुक्त किए गए हैं।
उनके मुताबिक, पुलिस बल में चार से पांच साल की उम्र के घोड़े आते हैं जो 20 साल की उम्र में सेवा से मुक्त कर दिए जाते हैं। बाबू ने बताया कि इन घोड़ों के नाम दारा, राका, शाहीन, जैकी, गौरी, अहिल्या, रणकुंभ आदि रखे गए हैं।