मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha kumbh 2025 : श्रद्धालुओं की डिजिटल सुरक्षा की तैयारी...AI, एक्स और गूगल स्कैमर्स से होगा बचाव

08:04 PM Dec 11, 2024 IST

महाकुंभ नगर, 11 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Maha kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 को डिजिटल कुंभ बनाए जाने से श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की भी आशंका बढ़ी है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने मेला क्षेत्र में साइबर थानों की भी शुरुआत की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि देश-विदेश से इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए पूरे प्रदेश के चुनिंदा अधिकारियों की एक विशेष टीम मेले के लिए बुलाई गई है। महाकुंभ मेले में एआई, ‘एक्स', फेसबुक और गूगल का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा। महाकुंभ नगर की साइबर विशेषज्ञ टीम ने तेजी से काम करते हुए संदिग्ध 44 वेबसाइटों की पहचान की है।

Advertisement

मेले से संबंधित जानकारी के लिए 1920 नंबर जारी

इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़े पैमाने पर जागरूक किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को मेले से संबंधित जानकारी के लिए 1920 नंबर भी जारी किया गया है। साथ-साथ वे सरकारी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फर्जी वेबसाइटों की सूचना भी यहां थाने में दी जा सकती है जिस पर साइबर थाना तुरंत कार्यवाही करेगा, यह टीम एक स्थान पर लैपटॉप और कंप्यूटर से तो सक्रिय है ही।

इसके अलावा इनकी मोबाइल टीम भी काम कर रही हैं जो बड़ी संख्या में फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट से संबंधित मामलों को मोबाइल पर ही हल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग एआई, फेसबुक, एक्स या इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों से पैसे मांगते हैं, उन पर भी साइबर विशेषज्ञ नजर रख रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsOnline Fraudमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेला