मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : बसंत पंचमी पर्व निर्विघ्न संपन्न कराने को पुराने अनुभवी अधिकारी मैदान में, सुरक्षा होगी खास

10:07 PM Jan 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage

प्रयागराज, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है।

पिछले कुंभ (2019) में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण के तत्कालीन उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी और तत्कालीन मंडलायुक्त आशीष गोयल ने सकुशल मेला संपन्न कराया था। एक अधिकारी ने कहा कि शासन ने पिछले कुंभ को निर्विघ्न संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भानु चंद्र गोस्वामी और आशीष गोयल को आगामी बसंत पंचमी (अमृत स्नान) सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से यहां बुलाया गया है।

Advertisement

अधिकारी ने कहा, दोनों ने कार्यभार संभाल लिया है। इसी के साथ, शासन ने अन्य जिलों में तैनात सात राजपत्रिक पुलिस अधिकारियों की भी मेले में ड्यूटी लगाई है जिनमें देवरिया में तैनात एसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात लक्ष्मी नारायण मिश्र, प्रशासन में तैनात राजधारी चौरसिया और डीसीपी (कानपुर नगर) श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी मेले में ड्यूटी पर लगाया गया है।

पिछले कुंभ में पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व करने वाले डीआईजी (सेवानिवृत्त) के पी सिंह ने मेले में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की सराहना करते हुए कहा, “इससे अगले अमृत स्नान को सकुशल संपन्न कराने में मदद मिलेगी।”

उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार देर रात संगम नोज पर तड़के हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि 60 अन्य लोग घायल हो गए थे। इस घटना की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय आयोग शुक्रवार को प्रयागराज आया और आयोग के सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया एवं अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत की।

Advertisement
Tags :
Basant PanchamiChief Minister Yogi AdityanathDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज