For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : एनसीआर ने 159 करोड़ रुपये राजस्व किया अर्जित, पूरी तरह से स्थिर रहा यात्रा का किराया

10:24 PM Mar 12, 2025 IST
maha kumbh 2025   एनसीआर ने 159 करोड़ रुपये राजस्व किया अर्जित  पूरी तरह से स्थिर रहा यात्रा का किराया
Advertisement

प्रयागराज (उप्र), 12 मार्च (भाषा)

Advertisement

Maha Kumbh 2025 : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने महाकुंभ 2025 के दौरान करीब 5 करोड़ यात्रियों को रेल सेवाएं प्रदान कर 159 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। पिछले कुंभ (2019) में यात्रियों से एनसीआर को महज 29 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) हिमांशु शुक्ला ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे का सबसे अधिक जोर यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्यों तक पहुंचाने पर था। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं को सकुशल पहुंचाने के लिए जिस मॉडल का उपयोग किया गया, अब उसे आगामी 15 मार्च को राजस्थान के सीकर में होने जा रहे खाटू श्याम मेले में दोहराया जाएगा।

Advertisement

यात्रा का किराया पूरी तरह से स्थिर रहा
उन्होंने बताया कि पहली बार केंद्र के साथ ही राज्य सरकार के सभी विभागों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर महाकुंभ मेले को संपन्न कराया। पूर्व में हर विभाग का दायरा सीमित रहता था, लेकिन इस बार सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मेले के दौरान जहां हवाई यात्रा, नाव की यात्रा और बस-टैक्सी से यात्रा में श्रद्धालुओं ने ऊंचे किराये का भुगतान किया, वहीं रेल यात्रा का किराया पूरी तरह से स्थिर रहा।

Advertisement
Tags :
Advertisement