For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत, बतौर अभिनेत्री फिल्म में आएगी नजर

08:21 PM Jan 30, 2025 IST
maha kumbh 2025   महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत  बतौर अभिनेत्री फिल्म में आएगी नजर
Advertisement

इंदौर (मध्यप्रदेश), 30 जनवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान सुर्खियों में आई एक युवती की किस्मत चमक गई है। निर्देशक सनोज मिश्रा ने इस युवती को बतौर अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म में लेने की घोषणा की है।

इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा भोसले अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने प्रयागराज महाकुंभ में गई थी। महाकुंभ क्षेत्र में ली गईं उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद वह इंटरनेट पर छा गई जहां उसने अपनी खूबसूरत आंखों के कारण लोगों की तारीफ बटोरी।

Advertisement

निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि उन्होंने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘‘द डायरी ऑफ मणिपुर'' के एक किरदार के लिए चुना है। यह फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है और मोनालिसा इसकी दो नायिकाओं में शामिल होगी। मोनालिसा की सादगी से प्रभावित होकर उन्होंने उसे अपनी फिल्म में मौका देने का फैसला किया।

उन्होंने बताया, "मैंने मोनालिसा और उसके परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की है। वे मोनालिसा के मेरी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं।" यह सच है कि मोनालिसा ने अपने जीवन में कभी अभिनय नहीं किया है, लेकिन इसे उन्होंने एक चुनौती के रूप में लिया है। हम कार्यशालाओं के जरिए मोनालिसा को अभिनय का प्रशिक्षण देंगे।

इसके बाद अप्रैल में उसके साथ फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।''इन दिनों सोशल मीडिया पर कई युवतियां सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अश्लील रील बना रही हैं। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मोनालिसा सरीखी एक गरीब परिवार की सादगी भरी लड़की भी मनोरंजन जगत में काम करके आगे बढ़ सकती है।"

Advertisement
Tags :
Advertisement