मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में और बड़ा हादसा चाहते थे खरगे, अखिलेश: CM योगी ने साधा निशाना

08:43 PM Feb 04, 2025 IST

प्रयागराज, चार फरवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग व कुछ सनातन विरोध तत्व चाहते थे कि महाकुंभ में और बड़ा हादसा हो। सीएम का यह बयान खरगे और यादव द्वारा लोकसभा में संगम में 29 जनवरी को घटी घटना के संबंध में दिए गए बयान के जवाब में आया है।

महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी। सीएम ने कहा कि जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड़यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार शरारत पर शरारत करते हुए झूठ व असत्य के नित नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।

Advertisement

देश की संसद में मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव का बयान इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। ये दोनों वक्तव्य ना केवल इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर करते हैं बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है, जो लगातार इस महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि इनका यह बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का यह कहना कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हजारों लोग मर गए, हमें अफसोस है कि इतना वरिष्ठ नेता इतना गुमराह करने वाला बयान देते हैं। ऐसे ही अखिलेश यादव का बयान है। दोनों दलों में प्रतिस्पर्धा है कि कौन कितना सनातन विरोधी बयान दे सके।

मेला प्रशासन ने जो आंकड़े दिए वे मैंने सामने रखा। जिस त्वरित गति से पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया, अपने आप में एक मिसाल है। उस दिन करोड़ों लोग प्रयागराज में उपस्थित थे और ये दोनों दल चाहते थे और सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए। हमारी पहली प्राथमिकता थी कि हम इस आयोजन को शून्य हादसे पर लेकर जाएं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। घायलों का हमने उचित इलाज कराया और आज भी कुछ लोग प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती हैं।

मैंने और हमारे मंत्रियों, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने उन घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। सभी ने कहा कि व्यवस्था में खामी नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से यह घटना घटी। सरकार इस घटना के सभी पहलुओं की जांच करा रही है।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavChief Minister Yogi AdityanathCongress President Mallikarjun KhargeDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj NewsSamajwadi Partyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज