मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में विदेशियों की बड़ी तादाद पर आया कैलाश खेर का रिएक्शन- उनके लिए मुक्ति का धाम है

08:09 PM Jan 16, 2025 IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 जनवरी (भाषा)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में विदेशियों के बड़ी तादाद में शामिल होने पर मशहूर गायक कैलाश खेर ने कहा कि इन लोगों के लिए भारत सांसारिक बंधनों से मुक्ति का धाम है।

खेर ने कहा कि विदेशियों के लिए भारत (सांसारिक बंधनों से) मुक्ति का धाम है। विदेशियों ने खूब दौलत कमा ली, बड़े-बड़े अविष्कार करके मशीनें भी बना लीं, लेकिन वे जानते हैं कि भारत के अलावा उन्हें कहीं भी मुक्ति और आध्यात्मिक शांति नहीं मिल सकती।''आप अपने जीवन में चाहे जो हासिल कर लें, लेकिन आध्यात्मिक सुकून के लिए आपको भारत ही आना होगा।''

Advertisement

खेर (51) ने महाकुंभ मेले में आकर सुर्खियों में छाईं एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का जिक्र भी किया। कहा कि विदेशों से कई लोग अपने परिवार समेत इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर परमेश्वर को प्रणाम कर रहे हैं। गायक ने एक सवाल पर कहा कि बेहूदा शब्दों या बातों पर आधारित गीत नहीं गाए जाने चाहिए।

उन्होंने किसी गायक का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जिन्होंने आंख, कान और मनुष्य के अन्य शारीरिक अंगों की तारीफ में लिखे गाने गाए, वे सब गल गए।'' उन्होंने इस अवसर पर ‘‘महाकुंभ है'' और ‘‘महाकुंभ संगम” शीर्षकों वाले दो गीत गाए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIndore Newslatest newsLauren Powell JobsMadhya Pradesh NewsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj NewsSinger Kailash Kherदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज

Related News