Maha Kumbh 2025 : श्रद्धालुओं की निर्बाध यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने उठाया ये कदम, जाम से छूटेगा पीछा
(उप्र), 15 दिसंबर (भाषा)
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में भारतीय रेलवे ने राज्य सेतु निगम के साथ मिलकर सभी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज (आरओबी) या रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कर लगभग पूरा कर लिया है जिससे महाकुम्भ मेले से पूर्व प्रयागराज रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त हो जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि प्रयागराज के रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त होने से रेल गाड़ियों के परिचालन में सुविधा होने के साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी होगी ही, साथ ही शहरवासियों को घंटों के जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। प्रयागराज रेल मण्डल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि प्रयागराज शहर के अंदर ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रों की भी लगभग सभी रेलवे क्रॉसिंग पर जरूरत के मुताबिक आरओबी या आरयूबी का निर्माण अंतिम चरण में है।
महाकुम्भ की शुरूआत से पहले ये पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बेगम बाजार, बमरौली-मनौरी, छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज, प्रयाग-फाफामऊ और प्रयाग-प्रयागराज जंक्शन के बीच सात रेल ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग 375 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
मालवीय ने बताया कि इसके साथ ही प्रयाग यार्ड, झूंसी और अंदावा-कनिहार मार्ग पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से तीन रेल अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। महाकुम्भ से पहले ये सभी आरओबी और आरयूबी से यातायात का परिचालन शुरू हो जाएगा।