मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : मेले में श्रद्धालु कर सकेंगे पवित्र छड़ी के दर्शन, हरिद्वार से रवाना हुए महात्मा

07:52 PM Dec 31, 2024 IST

महाकुंभ नगर, 31 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालु, पवित्र छड़ी के भी दर्शन कर सकेंगे। श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के सैकड़ों महात्मा इस पवित्र छड़ी को लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं।

यात्रा का अखाड़ों के साधु संत और श्रद्धालु करेंगे स्वागत
छड़ी यात्रा की अगुवाई कर रहे आवाहन अखाड़े के दादा जी धुनी वाले श्री महंत गोपाल गिरी का कहना है कि हरिद्वार से यह पावन छड़ी यात्रा शुरू हो चुकी है। अखाड़े के निर्देशानुसार छड़ी के चार श्री महंत चुने गए हैं जो उनके साथ यात्रा में भाग ले रहे हैं। आवाहन अखाड़े के साधुओं का जत्था भी इस यात्रा के साथ है। यह पवित्र छड़ी यात्रा एक जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी जहां विभिन्न स्थानों पर इस यात्रा का अखाड़ों के साधु संत और श्रद्धालु स्वागत करेंगे।

Advertisement

महंत गोपाल गिरि ने बताया कि इस वर्ष इस छड़ी यात्रा के 1,220 वर्ष पूरे हो रहे हैं। आदिगुरु शंकराचार्य के नेतृत्व में आज से 1,220 वर्ष पूर्व अखाड़ा श्री शम्भू पंचदशनाम आवाहन नागा सन्यासी के 550 महात्माओं और श्री महंत द्वारा भारत के सनातन धर्म के मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए यह छड़ी यात्रा शुरू की गई थी।

उन्होंने बताया, ‘‘इस बार महाकुंभ में आवाहन अखाड़ा 123वां स्नान करने जा रहा है। उनके साथ यह पवित्र छड़ी भी स्नान करेगी। एक जनवरी 2025 से 27 फरवरी तक यह पवित्र छड़ी प्रयागराज महाकुम्भ में आवाहन अखाड़े के छावनी में दर्शन के लिए रखी रहेगी।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh FairMahakumbh NewsMahant Gopal GiriPrayagraj MahakumbhPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज