For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे QR कोड से टिकट बुक कर सकेंगे श्रद्धालु, लंबी कतारों से मिलेगी राहत

05:51 PM Jan 03, 2025 IST
maha kumbh 2025   रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे qr कोड से टिकट बुक कर सकेंगे श्रद्धालु  लंबी कतारों से मिलेगी राहत
Advertisement

महाकुंभ नगर(उप्र), 3 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य के साथ-साथ डिजिटल सुविधाओं से लैस बनाने के लिए एक अनूठी पहल के तहत प्रयागराज रेलवे मंडल रेल कर्मियों की जैकेट पर लगे क्यूआर कोड से श्रद्धालुओं को टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

भारतीय रेलवे की इस पहल से श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही, रेलवे प्रशासन को भी टिकट उपलब्ध कराने में आसानी होगी। उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

Advertisement

इस दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट पर एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन से स्कैन कर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप यात्रियों को कतार में लगे बिना अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा।

डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुक करने की यह प्रक्रिया न केवल श्रद्धालुओं का समय बचाएगी, बल्कि महाकुंभ में आने वाले लाखों लोगों को टिकट के लिए कतार में लगने की समस्या से भी राहत देगी। मालवीय ने बताया कि क्यूआर कोड वाली जैकेट पहने रेल कर्मी रेलवे परिसर में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे, जिससे श्रद्धालु आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement