For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : CM नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान, कहा- सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है महाकुंभ 

10:20 PM Feb 06, 2025 IST
maha kumbh 2025   cm नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान  कहा  सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है महाकुंभ 
Advertisement
महाकुंभ नगर, छह फरवरी (भाषा)
Advertisement

प्रयागराज में महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार संगम में डुबकी लगाई। साथ ही अपने राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। सैनी के सपरिवार महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उन्हें कुंभ कलश भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।

हरियाणा सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक, सैनी ने महाकुंभ का विरोध करने वालों और इसके खिलाफ नकारात्मकता फैलाने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रायोजित एजेंडे के तहत किए जा रहे इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सैनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतीक है, जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है और गौरव की अनुभूति कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विराट आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 सनातन धर्म की दिव्यता और गौरवशाली परंपराओं का प्रतीक बनेगा। यह सनातन का वह केंद्र है जहां पीढ़ियों से लोग मां गंगा की त्रिवेणी में आकर डुबकी लगाते रहे हैं।

सीएम ने कहा कि इस महासमागम का न केवल देश बल्कि पूरे विश्व से लोग हिस्सा बनने आ रहे हैं, ऐसे में, जब भी कोई अच्छा काम होता है तो कुछ लोगों का ध्येय उसमें विघ्न डालने का बन जाता है। कुछ लोग प्रायोजित एजेंडे के तहत या जानबूझकर नकारात्मकता के प्रसार को ही अपना लक्ष्य बनाकर इस पवित्र समागम में आ रहे हैं जो गलत है।

Advertisement
Tags :
Advertisement