For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : CM भजनलाल ने महाकुंभ में ‘राजस्थान पवेलियन' बनाने के लिए मांगी जमीन

06:43 PM Dec 04, 2024 IST
maha kumbh 2025   cm भजनलाल ने महाकुंभ में ‘राजस्थान पवेलियन  बनाने के लिए मांगी जमीन
Advertisement

जयपुर, 4 दिसम्बर (भाषा)

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ में ‘राजस्थान पवेलियन' बनाने के लिए जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘राजस्थान पवेलियन' बनाने की इच्छा जताई। शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया।

Advertisement

बयान के अनुसार, पवेलियन बनने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement