Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में इस बार स्वच्छता होगी खास, मेले को कीट मुक्त रखने के लिए किया जा रहा ये काम
महाकुंभ नगर, 22 दिसंबर (भाषा)
महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष व्यवस्था की जा रही है। मेले को मच्छर व मक्खियों से पूरी तरह मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों' और ‘ब्लोअर मिस्ट' का उपयोग किया जाएगा।
महाकुंभ के नोडल संयुक्त निदेशक (वेक्टर कंट्रोल) डॉक्टर वी.पी. सिंह ने बताया कि मेले के किसी भी कोने से बस एक कॉल करते ही 30 मिनट में ‘ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट' मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी को खत्म कर देंगे। अखाड़ों और टेंट सिटी को कीटमुक्त रखने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीनें तैनात की जा रही हैं।
महाकुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए 62 ‘पल्स फॉगिंग मशीन' भी मंगवाई गई हैं। इस बार महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 78 विशेष अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में मलेरिया निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे।