Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में 22 जनवरी को हो सकती है मंत्रिमंडल की बैठक, अहम मामलों पर होगी चर्चा
07:56 PM Jan 18, 2025 IST
लखनऊ, 18 जनवरी (भाषा)
Advertisement
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं।
Advertisement
इससे पहले वर्ष 2019 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पहली सरकार में 29 जनवरी को कुंभ के दौरान प्रयागराज में मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई थी। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
Advertisement