Maha Kumbh 2025 : आयुष मंत्रालय की अनोखी पहल, अब तक 1.21 लाख श्रद्धालुओं ने उठाया मुफ्त दवाओं और इलाज का लाभ
नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)
Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में राष्ट्रीय आयुष मिशन (उत्तर प्रदेश) के सहयोग से आयुष मंत्रालय द्वारा स्थापित विभिन्न केंद्रों पर 1.21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आयुष सेवाओं का लाभ उठाया है।
प्रयागराज के महाकुंभ में आयुष ओपीडी, क्लीनिक, स्टॉल और सत्र श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए प्रमुख आकर्षण के रूप में उभर रहे हैं। आयुष मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन (उत्तर प्रदेश) के सहयोग से उसने महाकुंभ में कई सुविधाओं का प्रबंध किया है जहां घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
महाकुंभ में तैनात आयुष टीम में 20 ओपीडी में 80 डॉक्टर शामिल हैं जो चौबीसों घंटे चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं। इन ओपीडी में कई तरह की सामान्य और पुरानी बीमारियों के इलाज की सुविधा है। बयान के अनुसार विदेशी श्रद्धालु भी ओपीडी परामर्श सहित आयुष सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।
इसके अलावा, संगम क्षेत्र और सेक्टर-8 में निर्धारित शिविरों में प्रतिदिन चिकित्सीय योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका नेतृत्व आयुष मंत्रालय के दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के प्रशिक्षक करते हैं। बयान में कहा गया है कि इन सत्रों में अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं की भागीदारी स्थानीय और वैश्विक जनता के बीच आयुष सेवाओं में बढ़ती रुचि और विश्वास को दर्शाती है।
महाकुंभ में आयुष के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा, ‘‘हमारी टीम न केवल मरीजों का इलाज करती है, बल्कि उन्हें औषधीय पौधों की आर्थिक संभावनाओं के बारे में भी बताती है। इनकी खेती को बढ़ावा देकर हमारा उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ उनके लिए आजीविका का स्रोत बनाना है।''