For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025 : त्रिवेणी संगम से 1,000 बोतल गंगा जल भेजा गया जर्मनी, विदेशों में बढ़ी डिमांड

09:06 PM Apr 04, 2025 IST
maha kumbh 2025   त्रिवेणी संगम से 1 000 बोतल गंगा जल भेजा गया जर्मनी  विदेशों में बढ़ी डिमांड
Advertisement

प्रयागराज (उप्र), 4 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम के जल की विदेशों में बढ़ती मांग के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि गंगा जल की 1,000 बोतलों की पहली खेप जर्मनी भेजी गई है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक यहां आयोजित महाकुंभ मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी के पावन जल की डुबकी से कोई छूट न जाए, इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अग्नि शमन विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी 75 जिलों में त्रिवेणी का जल पहुंचाया।

प्रयागराज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के उपायुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की तरफ से त्रिवेणी के गंगा जल की 1,000 बोतलें यहां से जर्मनी भेजी गई हैं। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के माध्यम से यह जल विदेश भेजा गया है।

Advertisement

महाकुंभ के समय ही जनपद में बड़े स्तर पर त्रिवेणी के गंगा जल की पैकेजिंग की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूह की तरफ से की गई थी। जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की प्रभारी नमिता सिंह ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के बाद अब तक 50,000 से अधिक बोतल में पैक गंगा जल स्वयं सहायता समूह की उनकी महिलाओं द्वारा भेजा चुका है।

हाल ही में नागपुर के शिव शंभू ग्रुप सोसायटी को 50,000 बोतल त्रिवेणी का जल भेजा गया है। 500 मिलीलीटर की बोतल में यह गंगा जल भेजा गया है, जबकि जर्मनी के लिए 250 मिलीलीटर की बोतल में गंगा जल की खेप भेजी गई।

Advertisement
Tags :
Advertisement