For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जादूगर शंकर ने दिया पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

09:02 AM Jun 29, 2024 IST
जादूगर शंकर ने दिया पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
नारनौल में शुक्रवार को शो का शुभारंभ करते नगराधीश मंजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 28 जून (हप्र)
सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा जादूगर शंकर सम्राट के शो के दूसरे दिन का शुभारंभ नगराधीश मंजीत सिंह ने किया। सम्राट शंकर ने जादूगरी की कला दिखाते हुए लोगों को अचंभित कर दिया। जादूगर ने कागज मोडक़र उसे असली के 500 रुपए के नोट में बदल डाला और उस 500 के नोट को रगडक़र 100-100 के नोटों की एक लड़ी बना दी। इसी प्रकार जादूगर ने कई बेहतरीन अचंभित करने वाले कारनामे किए।
उन्होंने जादू के माध्यम से नशे की प्रवृत्ति, जल बचाओ, पेड़ लगाओ, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ आदि विषयों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया। इस मौके पर जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि जादू एक ऐसी कला है, जिसे पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देखता है। यह सब योग और हाथ की सफाई का कमाल है। हमें योग जरूर करना चाहिए। जादू एक शुद्ध कला है। इसमें कुछ हिस्सा सम्मोहन का होता है और कुछ हाथ की सफाई होती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×