For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में फैला जादू का रोमांच

07:54 AM Dec 03, 2023 IST
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में फैला जादू का रोमांच
Advertisement

पंचकूला, 2 दिसंबर (हप्र)
इंद्रधनुष आडोटोरियम में शनिवार को ओपी शर्मा (जूनियर) का शो शुरू हो गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता अध्यक्ष हरियाणा विधान सभा ने मशाल जलाकर किया । इस मौके पर उनके साथ कुलभूषण गोयल महापौर पंचकूला भी उपस्थित थे। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने वादा किया है कि हमारे 7200 सेकेंड्स के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे-ऐसे नवीनतम् जादुई करिश्में हैं जिन्हें यहां के लोगों ने अभी तक देखा नहीं होगा। हर दिन अपने नए नए अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनियां में तहलका मचाने वाले जादूगर ओपी शर्मा (जूनियर) जादू के इतिहास में पहली बार दिखने वाला चमत्कार ’’पलक झपकते रूप बदलता तिलिस्मी चेहरा’’ के अलावा और भी बहुत सारे नये-नये रहस्य रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मों के साथ यहां ट्राईसिटी वासियों को मायावी नगरी की सैर कराने आये है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement