4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस संरचना में संशोधन करेगा मदवि
रोहतक, 22 जून (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में फीस संरचना में संशोधन का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न चार वर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रमों की प्रस्तावित फीस संरचना पर पुनर्विचार कर यह निर्णय लिया है। संप्रति यह निर्णय लिया गया है कि फीस स्ट्रक्चर को पूर्ववर्ती पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की फीस के समतुल्य ही रखा जाएगा। इस संबंध में संशोधित फीस संरचना का विवरण एमडीयू वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। गौरतलब है कि 21 जून को डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. ए.एस. मान की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की फीस स्ट्रक्चर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें फीस संरचना के मामले पर विस्तृत चर्चा हुई। विभिन्न छात्र संगठनों से प्राप्त आवेदनों व ज्ञापनों पर भी विचार हुआ।